Sunday, April 7, 2019

ना "fair n lovely" ना "fair n handsome"

ना "fair n lovely" ना "fair n handsome"

अगर आपको सच में गोरा होना है
तो प्रकृति से जुड़िये जिससे आप सच में
गोरे हो जाओगे।

1)हल्दी एक ऐसी ओषधि है
जो कि त्वचा के रंग को निखारने में
बहुत मदद करती है। मैं आपको एक घरेलु
face pack बताता हूँ जिससे
आपका रंग कुछ ही दिनों में निखर
उठेगा। थोडा सा बेसन लें उसमें
थोड़ी सी हल्दी मिलाएं और उसमें
इतना दूध मिलाये की एक पेस्ट बन
जाए इसके बाद 15 मिनट इसे सूखने दें।
उसके बाद हलके गरम पानी से चेहरे
को थोडा गीला करके
हल्का सा scrub की लरह धीरे धीरे
पूरे चेहरे पर मसल लें और फिर
चेहरा धो लें। आपको पहले दिन से
ही फ़र्क पता चलने लगेगा आपके चेहरे
का रंग साफ़ होने लगेगा और कुछ
ही दिनों में
आपको मिलेगा गोरी त्वचा।

2) अगर आप दाग धब्बो से परेशान है
तो रोज उन पर कच्चा आलू काट कर
मसले सब साफ़ हो जायेंगेह

3) अगर आप मुहांसो से परेशान है
तो अपने चेहरे पर ग्वार(aloevera)
की जैल लगाए, आप अपने घर में ग्वार
को आसानी से लगा सकते है और उसे
छील कर गुद्दे का प्रयोग कर सकते है
या फ़िर बाजार से भी जैल ले सकते है

4) अगर हाथ, पैर की त्वचा का रंग
एक सा न हो या त्वचा धूप में जल
गयी हो तो आटे को छान कर उसमें से
चोकर निकालकर चोकर में हल्दी व
मलाई डाल कर उसे मिला ले .
मिलाकर हाथ व पैर मैं लगा कर हल्के
हाथों से मलकर हटा ले. धूप से
जली त्वचा साफ़ हो जाएगी और
त्वचा में चमक भी आएगी.
पूरे शरीर की त्वचा के लिए
चिरोंजी दाने में दूध डालकर उसे रात
भर भीगने दे फिर सुबह पीस कर इसमें
देसी गुलाब और गेंदे के
फूलों की पत्तियों को मिलाकर उबटन
बना ले, फिर उसे लगाये . शरीर
की त्वचा कांतिमय हो जाएगी और
उसके छिद्रों की सफाई भी अच्छे से
हो जाएगी .

अरे ये क्या अकेले अकेले पढ़ के कहा जा रहे हो share करके मित्रो को भी बतादो ।

No comments:

Post a Comment

copy disabled

Function Disabled