आयुर्वेद का मजाक बनाती कुछ पोस्ट -
फेसबुक पर बहुत सी जानकारी घूम रही है.
लोग बिना विचारे शेयर / पेस्ट कर रहे हैं.
1- दूध में गुड मिलाकर पीना चाहिए
सत्य- आयुर्वेद में दूध व् गुड विरुद्ध भोजन है. वैसे भी दूध में गुड डालने पर दूध फट जाता है.
2- अनार में फाइबर है/ अनार कैंसर ठीक करता है-
सत्य - अनार में फाइबर बेहद कम है. कैंसर पर अनार का प्रभाव किसी विज्ञान या आयुर्वेद में नहीं बताया गया है.
3 - खून की कमी में तिल खाना चाहिए-
सत्य - आयुर्वेद के प्रमुख ग्रन्थ चरक संहिता में पांडू रोग (Anemia ) में तिल का निषेध किया है.
4- पालक में आयरन बहुत अधिक होता है इसलिए पालक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है- .
सत्य-
पालक में आयरन बहुत कम होता है. आयुर्वेद में भी पालक को गुणकारी नहीं माना गया है. पालक अधिक खाना पत्थरी पैदा करता है.5- मूंगफली खाना सर्दी में अच्छा है
सत्य-
मुंगफली भूख कम करती है, पाचन शक्ति खराब करती है.
6- सरसों के पत्तो का साग स्वास्थ्य के लिए अच्छा है-
सत्य - आयुर्वेद के सभी ग्रन्थ एक स्वर में कहते हैं कि पत्ते वाले शाकों (सागों) में सरसों सबसे खराब शाक है. त्रिदोष कारक है. रोग उत्पन्न करता है.
आयुर्वेद के अनुसार जीवन्ती (डोडी) व् बथुआ सबसे अच्छे पत्ते वाले शाक है.
केवल आँख बंद कर के कोई बात स्वीकार ना करें
स्वस्थ्य रहने के 7000 सूत्र लिखे
आयुर्वेदिक औषधियां
आयुर्वेदिक औषधियां जड़ी-बूटियों और वनस्पतियों के द्वारा बनाई जाती है। इन औषधियों का प्रयोग करने से रोग पूरी तरह से ठीक हो सकता है। इन औषधियों के प्रयोग के साथ ही कुछ परहेज और सावधानियों को भी अपनाना चाहिए तभी रोग पूर्णरूप से ठीक हो सकता है।
फेसबुक पर बहुत सी जानकारी घूम रही है.
लोग बिना विचारे शेयर / पेस्ट कर रहे हैं.
1- दूध में गुड मिलाकर पीना चाहिए
सत्य- आयुर्वेद में दूध व् गुड विरुद्ध भोजन है. वैसे भी दूध में गुड डालने पर दूध फट जाता है.
2- अनार में फाइबर है/ अनार कैंसर ठीक करता है-
सत्य - अनार में फाइबर बेहद कम है. कैंसर पर अनार का प्रभाव किसी विज्ञान या आयुर्वेद में नहीं बताया गया है.
3 - खून की कमी में तिल खाना चाहिए-
सत्य - आयुर्वेद के प्रमुख ग्रन्थ चरक संहिता में पांडू रोग (Anemia ) में तिल का निषेध किया है.
4- पालक में आयरन बहुत अधिक होता है इसलिए पालक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है- .
सत्य-
पालक में आयरन बहुत कम होता है. आयुर्वेद में भी पालक को गुणकारी नहीं माना गया है. पालक अधिक खाना पत्थरी पैदा करता है.5- मूंगफली खाना सर्दी में अच्छा है
सत्य-
मुंगफली भूख कम करती है, पाचन शक्ति खराब करती है.
6- सरसों के पत्तो का साग स्वास्थ्य के लिए अच्छा है-
सत्य - आयुर्वेद के सभी ग्रन्थ एक स्वर में कहते हैं कि पत्ते वाले शाकों (सागों) में सरसों सबसे खराब शाक है. त्रिदोष कारक है. रोग उत्पन्न करता है.
आयुर्वेद के अनुसार जीवन्ती (डोडी) व् बथुआ सबसे अच्छे पत्ते वाले शाक है.
केवल आँख बंद कर के कोई बात स्वीकार ना करें
स्वस्थ्य रहने के 7000 सूत्र लिखे
आयुर्वेदिक औषधियां
आयुर्वेदिक औषधियां जड़ी-बूटियों और वनस्पतियों के द्वारा बनाई जाती है। इन औषधियों का प्रयोग करने से रोग पूरी तरह से ठीक हो सकता है। इन औषधियों के प्रयोग के साथ ही कुछ परहेज और सावधानियों को भी अपनाना चाहिए तभी रोग पूर्णरूप से ठीक हो सकता है।
No comments:
Post a Comment