जय श्री कृष्णा दोस्तों
मैं आपको आज एक नए कार्यक्रम से परिचित करवाना चाहता हूं दोस्तों आपने देखा होगा आज मोदी जी ने जो डिजिटल इंडिया का सपना देखा था उस को साकार करने के लिए जिओ कंपनी जिसने पूरे भारत में डाटा सस्ता करके डिजिटल इंडिया को गांव गांव पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया है इसके साथ ही मोदी जी ने आमजन को डिजिटल साक्षर करने के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई थी एवं पूरे भारत में हर योजना को आधार कार्ड से जोड़ कर एवं आधार कार्ड से सभी आम जनता को सब्सिडी डायरेक्ट ट्रांसफर करने की प्रक्रिया निर्धारित की उससे आपने देखा होगा कि लोग डाउन में जिस समय सभी सरकारी दफ्तर बंद थे उसके बावजूद जनधन खातों में सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि बिना किसी अवरोध के पहुंच गई और इसके लिए किसी क्लर्क बाबू या किसी पंच के सामने गिड़गिड़ा ने की जरूरत नहीं पड़ी आम जनता को
इन सभी बातों का सारांश यह है कि आज आप सभी यह देख रहे होंगे कि हमारे जीवन में डिजिटल साक्षरता की कितनी ज्यादा आवश्यकता है लेकिन कुछ कारणों से सभी व्यक्ति डिजिटल साक्षर नहीं हो पाए और उन्हें मोबाइल पर ऑनलाइन काम करने में हिचकिचाहट होती है अथवा डर लगता है या वह नहीं कर पाते हैं
आज भारत सरकार इतनी योजनाएं बना रखी है हर वर्ग के व्यक्ति के लिए लेकिन सरकारी विभागों में तकनीकी ज्ञान की कमी के चलते इन योजनाओं का लाभ सभी तक नहीं पंहुच सका है
आपकी समस्त डिजिटल समस्याओं के समाधान एवं आपके लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही उपयोगी योजनाओं, प्रोत्साहन स्कीम, सब्सिडी सहायता, स्टार्टअप प्रोजेक्ट आदि को हर घर तक पंहुचने के लिए हम आपके लिए लाए है
सभी प्रकार के सरकारी कागजात बनवाने अथवा पंजीयन करने, व किसी भी प्रकार के सर्टिफकेट के आवेदन डिजिटल माध्यम से कर सकतें है
डिजिटल मित्र के रूप में ईमित्र जैसी समस्त सुविधाएं हेतु अपने गांव में शिविर लगवाकर एक साथ कई लोगो की कई समस्याओं का निराकरण करने हेतु P4 को आमंत्रित कर सकते है
आप अपने गांव में डिजिटल समस्या जैसे अटल पेंशन योजना, आयुष्मान भारत, जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सौर ऊर्जा संयत्र, पशुपालन योजना, कृषि संबंधी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, जैविक कृषि, हरित गृह खेती, गौबर गैस प्लांट, कामधेनु योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ ले सकते है
सभी प्रकार के सरकारी कागजात बनवाने अथवा पंजीयन करने, व किसी भी प्रकार के सर्टिफकेट के आवेदन डिजिटल माध्यम से कर सकतें है
please like our FACEBOOK page & invite your friends
OUR WEBSITE
please like our FACEBOOK page & invite your friends
#tbt
#like4like
#followme
#picoftheday
#follow
#me
#selfie
#summer
#art
#instadaily
#friends
#repost
#nature
#girl
#fun
#style
#smile
#food
#instalike
#likeforlike
#family
#travel
#fitness
#igers
#tagsforlikes
#follow4follow
#nofilter
#life
#beauty
#amazing
#instamood
#instagram
#photography
#Sanwariya
#india
#COVID
#coronavirus
#COVID19
#eMitra
#CSC
#mlm2020
#AatamNirbharBharat
No comments:
Post a Comment