हरसिंगार
एक महाऔषधि हैं आइए जाने इसके महागुण मैं खुद अपनी आप बीती बताती हूँ ।
मेरे रीढ़ की हड्डीयो में १४ जगह गैप हो गया था और पैरों की हड्डियां तो
बिल्कुल घस चुकी थी डाक्टरों ने आपरेशन करने को कहा था चलफिर नहीं पाती थी
दिन भर दर्द से परेशान रहती पेनकिलर खा खा कर पेट की हालत बदतर हो गई थी ।
उसी बीच s.s y ( सिद्ध समाधि योग ) का कैम्प लगा मैं वहाँ गईं और वहीं से
मुझे हरसिंगार के बारे में पता लगा मैंने इसका काढ़ा पीना शुरू किया । आप
सभी को विश्वास नही होगा मै अभी पूर्ण रूप से स्वास्थ्य हूँ और प्रतिदिन १०
किलोमीटर पैदल चलती हूँ ।कोई तकलीफ नहीं है ।
हरसिंगार बुखार मलेरिया टायफड और साईटिक में भी लाभकारी है
हरसिंगार
के पत्ते हड्डियों के लिए रामबाण हे।।इस से गठिया रोग काफी हद तक सही कर
देता हे।ये प्रमाणिक बात हे। राजीव दीक्षित ने भी इसे गुटनो के व् विभिन्न
जॉइंट्स के लिए संजीवनी कहा हे
इसकी पहचान ये पान के पत्ते की तरह होते हे लेकिन इसकी सतह means उपरिभाग खुरदरी होती हे
इसके
5 या 7 पत्ते लेकर 1 लौटे पानी में रात को उबाले व् जब एक चौथाई पानी रह
जाये तब रख दे व् सुबह उठते ही इसे पी ले व् 1 hour पहले व् बाद में कुछ
नही ले।। तीन माह करने से बिमारी जड़ से सही हो जायेगी।।
जोडो के दर्द के लिये हरसिंगार न मिले तो सदाबहार का काढा बना कर पिये
पेट की चर्बी कम करने के लिए
हरसिंगार
का काढ़ा बनाने के लिए सुबह दस पत्ते को चटनी की तरह बनाये और फिर उसे एक
गलास पानी में खौला कर चौथाई कर ले और उसे पीले तीन महीने में घुटनों जो
लुबरीकेशन घट गया है वो भी ठीक हो जाएगा
आर्थराइटिस का उपचार :-----------
__________________
१.
दोनों तरह के आर्थराइटिस (Osteoarthritis और Rheumatoid arthritis) मे आप
एक दावा का प्रयोग करे जिसका नाम है चुना, वोही चुना जो आप पान मे खाते हो |
गेहूं के दाने के बराबर चुना रोज सुबह खाली पेट एक कप दही मे मिलाके खाना
चाहिए, नही तो दाल मे मिलाके, नही तो पानी मे मिलाके पीना लगातार तिन महीने
तक, तो आर्थराइटिस ठीक हो जाती है | ध्यान रहे पानी पिने के समय हमेशा बैठ
के पीना चाहिए नही तो ठीक होने मे समय लगेगा | अगर आपके हात या पैर के
हड्डी मे खट खट आवाज आती हो तो वो भी चुने से ठीक हो जायेगा |
२.
दोनों तरह के आर्थराइटिस के लिए और एक अछि दावा है मेथी का दाना | एक छोटा
चम्मच मेथी का दाना एक काच की गिलास मे गरम पानी लेके उसमे डालना, फिर उसको
रात भर भिगोके रखना | सबेरे उठके पानी सिप सिप करके पीना और मेथी का दाना
चबाके खाना | तिन महीने तक लेने से आर्थराइटिस ठीक हो जाती है | ध्यान रहे
पानी पिने के समय हमेशा बैठ के पीना चाहिए नही तो ठीक होने मे समय लगेगा |
३.
ऐसे आर्थराइटिस के मरीज जो पूरी तरह बिस्तर पकड़ जुके है, चाल्लिस साल से
तकलीफ है या तिस साल से तकलीफ है, कोई कहेगा बीस साल से तकलीफ है, और ऐसी
हालत हो सकती है के वे दो कदम भी न चल सके, हात भी नही हिला सकते है, लेटे
रहते है बेड पे, करवट भी नही बदल सकते ऐसी अवस्था हो गयी है .... ऐसे
रोगियों के लिए एक बहुत अछि औषधि है जो इसीके लिए काम आती है | एक पेड़
होता है उसे हिंदी में हरसिंगार कहते है, संस्कृत पे पारिजात कहते है,
बंगला में शिउली कहते है , उस पेड़ पर छोटे छोटे सफ़ेद फूल आते है, और फुल
की डंडी नारंगी रंग की होती है, और उसमे खुसबू बहुत आती है, रात को फूल
खिलते है और सुबह जमीन में गिर जाते है । इस पेड़ के छह सात पत्ते तोड़ के
पत्थर में पिस के चटनी बनाइये और एक ग्लास पानी में इतना गरम करो के पानी
आधा हो जाये फिर इसको ठंडा करके रोज सुबह खाली पेट पिलाना है जिसको भी बीस
तिस चाल्लिस साल पुराना आर्थराइटिस हो या जोड़ो का दर्द हो | यह उन सबके लिए
अमृत की तरह काम करेगा | इसको तिन महिना लगातार देना है अगर पूरी तरह ठीक
नही हुआ तो फिर 10-15 दिन का गैप देके फिर से तिन महीने देना है | अधिकतम
केसेस मे जादा से जादा एक से देड महीने मे रोगी ठीक हो जाते है | इसको हर
रोज नया बनाके पीना है | ये औषधि exclusiveExclusive है और बहुत strong
औषधि है इसलिए अकेली हि देना चाहिये, इसके साथ कोई भी दूसरी दावा न दे नही
तो तकलीफ होगी | ध्यान रहे पानी पिने के समय हमेशा बैठ के पीना चाहिए नही
तो ठीक होने मे समय लगेगा |
बुखार का दर्द का उपचार :
डेंगू
जैसे बुखार मे शरीर मे बहुत दर्द होता है .. बुखार चला जाता है पर कई बार
दर्द नही जाता | ऐसे केसेस मे आप हरसिंगार की पत्ते की काड़ा इस्तेमाल करे,
10-15 दिन मे ठीक हो जायेगा |
घुटने मत बदलिए :
RA Factor
जिनका प्रोब्लेमाटिक है और डॉक्टर कहता है के इसके ठीक होने का कोई चांस
नही है | कई बार कार्टिलेज पूरी तरह से ख़तम हो जाती है और डॉक्टर कहते है
के अब कोई चांस नही है Knee Joints आपको replace करने हि पड़ेंगे, Hip
joints आपको replace करने हि पड़ेंगे | तो जिनके घुटने निकाल के नया लगाने
की नौबत आ गयी हो, Hip joints निकालके नया लगाना पड़ रहा हो उन सबके लिए यह
औषधि है जिसका नाम है हरसिंगार का काड़ा |
राजीव भाई का कहना है के
आप कभी भी Knee Joints को और Hip joints को replace मत कराइए | चाहे कितना
भी अच्छा डॉक्टर आये और कितना भी बड़ा गारंटी दे पर कभी भी मत करिये | भगवान
की जो बनाई हुई है आपको कोई भी दोबारा बनाके नही दे सकता | आपके पास जो है
उसिको repair करके काम चलाइए | हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री अटलजी ने
यह प्रयास किया था, Knee Joints का replace हुआ अमेरिका के एक बहुत बड़े
डॉक्टर ने किया पर आज उनकी तकलीफ पहले से जादा है | पहले तो थोडा बहुत चल
लेते थे अब चलना बिलकुल बंध हो गया है कुर्सी पे ले जाना पड़ता है | आप
सोचिये जब प्रधानमंत्री के साथ यह हो सकता है आप तो आम आदमी है |
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1242625532416128&set=a.578423098836378&type=3&theater
Thursday, August 6, 2020
हरसिंगार के पत्ते हड्डियों के लिए रामबाण हे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment