Tuesday, August 11, 2020

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं

सांवरिया की तरफ से सभी कृष्ण भक्तो और देशवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

नन्द के आनन्द भयो जय यशोदा लाल की......

मेरे लिए मेरे नायक, नेता, मार्गदर्शक, ईश्वर
सबकुछ श्री कृष्ण है।
मैं उनके लिए क्या सोचता हूं। दो शब्द......

कृष्ण एक बहुत नटखट बच्चे हैं। वे एक बांसुरी वादक हैं और बहुत अच्छा नाचते भी हैं। वे अपने दुश्मनों के लिए भयंकर योद्धा हैं। कृष्ण एक ऐसे अवतार हैं जिनसे प्रेम करने वाले हर घर में मौजूद हैं। वे एक चतुर राजनेता और महायोगी भी हैं। वो एक सज्जन पुरुष हैं, और ऐसे अवतार हैं जो जीवन के हर रंग को अपने भीतर समाए हुए हैं।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आपको औऱ आपके परिवार को 
मेरे और मेरे परिवार की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं..........🙏🙏🙏🙏🙏
www.sanwariya.org
www.sanwariyaa.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

copy disabled

Function Disabled