पुराने मोबाइल का क्या करें जबकि कोई उसे खरीदने को तैयार ना हो ?
पुराने मोबाइल के कई प्रयोग हैं। इसे आप यूज कर सकते हैं अगर वह बहुत ज्यादा खराब नहीं है तो। उसको ठीक करवा ले। उसमें अपना बैकअप ले।
- यदि आपका लेखन का काम रहता है और आपको अपना काम करते वक्त प्वाइंटर्स लिखने होते हैं तो इसके लिए आप पुराना फोन यूज कर सकते हैं।
- पुराने फोन का उपयोग डाटा सेव करने के लिए कर सकते हैं। इससे जो आपका नया फोन है उसमें करंट एक्टिविटीज जैसे कि रोजाना का काम कर सकते हैं और पुराने फोन को डाटा सेव करने के लिए जैसे कि पुराने गाने, तस्वीरें, ऑडियो, वीडियो आदि का बैकअप लेने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
- यदि आप सॉफ्टवेयर के विषय में रुचि रखते हैं तो मुक्त सॉफ्टवेयर के बारे में पढ़ सकते हैं। इनकी ऐप भी आ गई हैं।[1]
- इनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इनमें सीखने के लिए बहुत कुछ होता है जो आपका ज्ञान बढ़ाएगा और फालतू के ऐड नहीं देगा।
- यदि बच्चे गेम भी खेलना चाहते हैं तो उसके लिए भी जानकारी और ज्ञानवर्धक ऐप आपको इसमें मिल जाएंगे।
इस प्रकार पुराना फोन अगर नहीं भी बिक पा रहा है तो इसे एक अच्छा अवसर माने क्योंकि आपके सीखने के लिए फिर बहुत कुछ हो जाएगा।
- प्रोग्रामिंग आदि भी कर सकते हैं।
थोड़ा बहुत खर्चा करके यदि पुराना फोन बढ़िया हो जाए तो उसको सीखने के प्रयोग में लगाना अच्छा रहेगा।
- इस प्रकार जो लोग गाना सुनना पसंद करते हैं वह पुराने फोन को गाने सुनने का यंत्र बना सकते हैं। एक एसडी कार्ड लगाकर सारे गाने उसमें भर सकते हैं और फोन का उपयोग केवल गाने सुनने के लिए ही कर सकते हैं।
- लिनक्स के जानकार है तो फोन में देबियन या एन लिनक्स डाउनलोड करें इंस्टॉल कर सकते हैं। अगर रुचि रखते हैं लेकिन जानकार नहीं हैं तो आपके लिए यह सीखना ज्ञानवर्धक होगा और आपका ज्ञान ही बढ़ेगा।[2]
फोन अपने आप में पूरा कंप्यूटर है इसे छोटा यंत्र समझ कर नकार नहीं सकते। इसमें सीखने के लिए बहुत कुछ है। जो आप कंप्यूटर पर कर सकते हैं वह सभी अब फोन में करना उपलब्ध है।
- यहां तक कि बड़े-बड़े प्रोग्रामर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रोग्राम भी फोन पर लिखते हैं। इसके लिए अब लैपटॉप आदि की आवश्यकता नहीं रह गई है। बड़े साइज के फोन आने लग गए हैं और एप की सुविधा काफी बढ़ चुकी है।[3]
इसलिए ऐसा मत सोचिए कि फोन बेकार हो चुका है तो उसको उठाकर फेंक ही दे या नहीं बिक पा रहा है तो हमारे किस काम का।
मैं तो अपने पुराने फोन का काफी उपयोग करती हूं। जो ऐप कभी-कभी इस्तेमाल करने होते हैं वह उन में डाल कर रखती हूं।
उदाहरण के तौर पर फेसबुक का ऐप जो बड़ा स्पेस लेता है उसे नए फोन में डाल रखा है और फेसबुक लाइट कभी-कभी उपयोग करती हूं क्योंकि उसमें न्यूज फीड काफी अच्छी दिखाई देती है तो उसका प्रयोग पुराने फोन में कर लेती हूं।
इस प्रकार टेलीग्राम का उपयोग भी कम ही होता है लेकिन फिर भी एप चाहिए होती है क्योंकि लोग उसमें मैसेज भेजते रहते हैं तो यह सब पुराने फोन में कर लेती हूं।
कुछ महीने पहले ही पुराने फोन में नई बैटरी डलवाई उसके बाद से वह बढ़िया हो गया। उसमें एसडी कार्ड डाल दिया। इस प्रकार उसके मेमोरी भी बढ़ गई। बस दिक्कत सिर्फ छोटी स्क्रीन की है तो इसलिए उसमें ऐसे काम करती हूं जिसमें बहुत ज्यादा स्क्रीन पर न देखना पड़े।
जैसे कि गाने सुनने हो, ऑडियो देखना हो या ऑडियो बनाना हो इस प्रकार के काम उस पुराने फोन में जिसकी स्क्रीन छोटी है उस पर करना सुलभ रहता है।
फिर भी आप फोन बेचना चाहे और वह किसी कारण से बिक नहीं पा रहा हो तो उसको ऑनलाइन बेचने का प्रयास करें। ओ एल एक्स जैसी वेबसाइट से आजकल पुराना सामान बेचना आसान हो गया है। थोड़ी कोशिश इस पर कर सकते हैं।[4]
आशा है यह सारे उदाहरण आपके काम आएंगे और आपको पुराने फोन का कुछ इस्तेमाल करने में सहायक होंगे। कुछ सुझाव साझा करना चाहते हैं तो टिप्पणी अवश्य करें। आपका धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment